
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा को हराकर सत्ता हासिल करने वाले कांग्रेस पार्टी के पीयूष कोसरे ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन होती है। इस बात को बीजेपी को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों, मजदूरों और युवाओं की जीत है।
2) रायपुर : पसीने और पैसेे में पसीने की जीत : भावेश शुक्ला
रायपुर : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव भावेश शुक्ला ने कहा है कि रायपुर पश्चिम के कद्दावर मंत्री व विधायक राजेश मूणत को हराकर विकास उपाध्याय ने साबित कर दिया कि पैसे से बड़ी ताकत पसीने की होती है। उन्होंने कहा कि विकास उपाध्याय युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है।