छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : रविन्द्र चौबे के स्वास्थ्य में आ रहा लगातार सुधार

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे का स्वास्थ्य कल से बेहतर है। श्री चौबे के लिए जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि श्री चौबे का ब्लड प्रेशर अब स्थिर है और बाक़ी चीज़ें भी तेज़ी से सुधर रही हैं। संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर राकेश कपूर आज चौबे जी से मिलने आए और उन्होंने आश्वासन दिया कि इंस्टिट्यूट सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है और वरिष्ठ चिकित्सक लगातार चौबे जी के स्वास्थ्य पर नजऱ रखे हुए हैं। रविंद्र चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की है वे चिंता में लखनऊ न आएं और रविंद्र जी स्वास्थ्य लाभ के बाद जल्दी ही लौटेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=-KlUWjiJ1vU&t=85s