
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में 1 मार्च से एयरपोर्ट पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट 1 मार्च को टेकऑफ करेगी। आम शहरी को इसकी सुविधा मिलेगी। जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरु कर दी जाएगी। यह घोषणा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रायपुर में की। केंद्रीय मंत्री की घोषणा के मुताबिक अब बिलासपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी लेकिन यह फ्लाइट सीधे दिल्ली ना जाकर जबलपुर, प्रयागराज, भोपाल होते हुए पहुंचेगी। लोगों की मांग पर जल्द ही डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का आश्वासन भी केंद्रीय मंत्री ने दिया है।