रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी निमोनिया के संक्रमण के चलते एवं फेफड़ों में पानी भरने के कारण इन दिनों मेदांता हास्पिटल गुडग़ांव हरियाणा में इलाज हेतु भर्ती हैं। ताजा जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की हालत में सुधार होते ही वेंटीलेटर सपोर्ट सिस्टम हटा दिया गया है। उनकी हालत पहले से बेहतर है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज उनके परिजनों में उनके पुत्र अमित जोगी, पत्नी डॉ. श्रीमती रेणु जोगी एवं श्रीमती ऋचा जोगी ने श्री जोगी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। श्री जोगी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
2 ) महासमुंद : जोगी के स्वास्थ्य के लिए समर्थकों ने की प्रार्थना
महासमुंद : जनता कांग्रेस छग (जे) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का दिल्ली में उपचार चल रहा है। उनके समर्थकों ने महामाया मंदिर, शिव मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, गुरुतेग बहादुर गुरुद्वारा, हजरत सैय्यद शाह बाबा के मजार शरीफ एवं कैथोलिक चर्च महासमुंद में माथा टेककर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र के लिए दुआ मांगी एवं प्रार्थना की। इस दौरान रमेश साहू, भागीरथी चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, दीपक साहू, अनिश राजवानी, परवेज सिद्दकी, कुंजू रात्रे, अरिश अनवर, जितेन्द्र गिरि, अमित साहू, मधुकर राव अंबिलकर, मयंक जायसवाल, सगनजोत सिंह, त्रिलोक प्रताप सिंह आदि ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना की।