छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में ढाई करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त, दुबई से हथौड़े में छुपाकर लाया जा रहा था

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 अप्रैल को शारजहा से आये एक यात्री के बैग से करीब पांच किलो से ज्यादा का सोना जब्त किया है। इस सोने को प्रेस और दो हथौड़ों में छिपाकर लाया गया था। सोने की बाजार कीमत लगभग दो करोड़ 62 लाख रुपये बताई जा रही है।
निदेशालय सूत्रों के अनुसार 25 अप्रैल को शारजहा से जयपुर आए विमान में सवार कुछ यात्रियों के सामान में से एक बैग की जांच के दौरान प्रेस और दो लोहे के हथौड़ों के अंदर पांच किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया गया।