रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में चंद दिनों का समय शेष रह गया है। इधर नए विधायकों के स्वागत के लिए जहां विधानसभा को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है तो वहीं इस बार विधायकों की सुविधा के लिए नया हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है।
विधानसभा सूत्रों की माने तो विधानसभा सचिवालय की ओर से इस बार विधानसभा में एक नया डेस्क बनाया जा रहा है जो कि 12 दिसंबर से काम करना शुरू कर देगा। इस हेल्प डेस्क में नवनिर्वाचित विधायकगण अपने दायित्वों, विधायकों को मिलने वाले अधिकारों, सुविधाओं और नियम-कानून की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये खबर :रायपुर : अपने नए विधायकों पर पैनी नजर रखेगी कांग्रेस
इस हेल्प डेस्क के माध्यम से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा आने वाले सभी नए सदस्यों को उनके अधिकारों और दायित्वों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे नए सदस्यों को सदन की कार्यवाही, इसमें हिस्सा लेने के तरीके और एक विधायक को मिलने वाले सभी अधिकार और दायित्वों की जानकारी मिलेगी। इससे उन्हें सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने में काफी सहूलियत मिलेगी।
अब तक अधिकांश नए सदस्यों को उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शन देते आ रहे हैं, इससे वरिष्ठ सदस्यों की अनुपस्थिति में भी उन्हें सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने और सदन में सक्रिय भूमिका निभाने में भरपूर मदद मिलेगी। इधर नए सदस्यों के स्वागत के लिए इस बार विधानसभा भवन को भव्य ढंग से सजाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।