रायपुर : हमर छत्तीसगढ़ योजना : पक्की सडक़ों ने बदली नवरंगपुर की सूरत

रायपुर : गांव के भीतर और बाहर पक्की सडक़ें बन जाने से नवरंगपुर की सूरत बदल गई है। पक्की सडक़ों से अब बारिश के दिनों में गांव की गलियों में कीचड़ नहीं होता। बरसात में भी यहां की सडक़ें सूखी और साफ-सुथरी रहती हैं। हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के नवरंगपुर के सरपंच पप्पू लोनिया बताते हैं कि मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत उनके गांव में करीब पौने चार किलोमीटर सडक़ का निर्माण हुआ है। योजना के अंतर्गत गांव में ढाई किलोमीटर लंबाई का सीमेंट-क्रांकीट रोड (सीसी रोड) और नवरंगपुर से डिंडोरी मार्ग में करीब सवा किलोमीटर का डामर रोड बनाया गया है।
गांव के भीतर और बाहर पक्की सडक़ें बन जाने से नवरंगपुर की सूरत बदल गई है
जिला मुख्यालय मुंगेली से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नवरंगपुर के सरपंच पप्पू लोनिया बताते हैं कि गांव की मुख्य बस्ती से पुरैय्यापारा तक दो किलोमीटर का डामर रोड भी बनाया गया है। गांव में सडक़ों के निर्माण से अब गांव काफी साफ-सुथरा हो गया है। धूल कम होने के साथ ही बारिश में कीचड़ से भी निजात मिल गई है। लोनिया बताते हैं कि गांव की नहर में लाइनिंग का काम भी चल रहा है। खुडिय़ा बांध की इस नहर से इलाके के करीब 100 गांवों में सिंचाई होती है। नहर की लाइनिंग हो जाने से बेहतर बहाव के साथ ज्यादा पानी लोगों को सिंचाई के लिए मिलेगा।