छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : छत्तीसगढ़ विकास में अग्रसेन समाज का योगदान

रायपुर : अग्रसेन समाज की खासियत है कि जहां भी रहते हैं स्थानीय सामाजिक समरसता स्थापित कर लेते हैं। आर्थिक व अर्थव्यवस्था में जिस समाज की देश भर में पहचान है, उनका छत्तीसगढ़ के निर्माण और विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान है। सेवा के प्रकल्प के रूप में चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा जैसे कोई भी क्षेत्र में उन्होने बहुत बढिय़ा काम किया है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह बुधवार को अग्रसेन जयंती समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। 15 साल के कार्यों में जो पहचान बनी है, आज वही छत्तीसगढ़ विकसित राज्य के रूप में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : घोषणा पत्र की तैयारी में जेसीसी (जे) आगे

2025 के विकास का रोड मैप बहुत ही क्लियर है। कार्ययोजना में एक-एक व्यक्ति का विकास हुआ है। मै मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद के नाते जब भी चुनौती का सामना करने के लिए खड़ा हुआ अग्रसेन समाज का भरपूर सहयोग मिला। अग्रसेन महाराज जैसे संतों की कृपा के बगैर कुछ भी नहीं होता। बड़े से बड़े दायित्व को निभाने में उनका आर्शिवाद मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल आप मुझे बुलाते हैं और मै इस कार्यक्रम का इंतजार भी करता हूं। अग्रसेन जयंती के बहुत शानदार आयोजन के लिए अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों को उन्होने शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर: राजस्व संहिता में परिवर्तन की पहल से आदिवासी आक्रोशित

इससे पूर्व आज के समारोह की शुरूआत सत्येन्द्र से_ी के गणपति वंदना से हुई। कोलकाता से विशेष तौर पर पहुंचे रोन डांस ग्रुप के 10 सदस्यों ने धरती मोरारी पर शानदार घूमर नृत्य व कृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया। मुंबई से आए 35 कलाकारों के दल ने महाराजा अग्रसेनजी की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका का शानदार मंचन किया। इसके निर्देशक प्रदीप गुप्ता व निर्माता योगेश अग्रवाल थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने अब तक के कार्यक्रमों के जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : ज्ञान के मंदिरों से विकसित होगा नया भारत : डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री से लेकर समाज के सभी पदाधिकारियों ने अग्रसेजन जयंती महोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा की भव्यता व सफलता का विशेष तौर पर जिक्र किया। कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए समाज के 1 ईंट व 1 रूपए की परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अग्रसेन महाराज के वंशज होने पर गर्व है। आज भी वही दानशीलता समाज की ओर से निरंतर कायम रखा गया है। राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर समाज की ओर संचालित सेवाभावी कार्यों का उल्लेख भी उन्होने किया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नवल किशोर अग्रवाल, रामजीलाल अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, कविता गोयल, श्रद्धा अग्रवाल समेत 18 मोहल्ला समिति के सदस्य, अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल युवा मंडल, अग्रवाल युवती मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।

 

https://www.youtube.com/watch?v=wPP5nzi_fVY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button