छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : जकांछ सरकार में स्वच्छ पेयजल एवं सस्ती बिजली को प्राथमिकता मिलेगी : जोगी

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि उनके मुख्यमंत्रीत्व काल में विकास की गति ने जो रफ्तार पकड़ी थी विगत साढ़े चौदह साल के भाजपा शासन काल में वह आगे नही बढ़ पायी। भाजपायी व्यवसायिक मानसिकता के कारण छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढिय़ा की तरक्की रूक गयी है। सभी क्षेत्रो में आउटसोर्सिग का साम्राज्य फैला हुआ है तथा सरल एवं भोले-भाले छत्तीसगढिय़ा को विकास की मृगतृष्णा दिखाकर भाजपा द्वारा छला गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=tc80T9vBNdQ

अब आगे भाजपा के गोरख धंधे को छत्तीसगढ़ में पनपने नही दिया जायेगा। अपने हक के लिये छत्तीसगढिय़ा अब चुपचाप बैठने वाला नही है। आसन्न चुनाव में छत्तीसगढिय़ा का बदला हुआ स्वरूप देखने को मिलेगा तथा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा का राज स्थापित होकर रहेगा।

भाजपायी व्यवसायिक मानसिकता के कारण छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढिय़ा की तरक्की रूक गयी है

जोगी ने जकांछ के उद्देश्यों का हवाला देते हुये कहा है कि सबसे पहले प्रदेश की जनता को सुलभ सस्ता एवं स्वच्छ पेयजल एवं बिजली उपलब्ध कराना जकांछ की प्राथमिकता में शामिल है। भाजपा सरकार द्वारा पेयजल एवं बिजली की दरों में बढ़ोतरी हितग्राहियों के लिये आफत बन चुकी है। जकांछ की सरकार में पेयजल एवं बिजली की दरों का समाधान हितग्राहियों के कष्ट को देखते हुये स्थानीय स्तर पर ही उनसे चर्चा कर तय किया जायेगा। छत्तीसगढिय़ा का हाईकमान छत्तीसगढ़ में ही अंतिम निर्णय लेने एवं कीमते तय करने में स्वतंत्र रहेगा।

भाजपा सरकार द्वारा पेयजल एवं बिजली की दरों में बढ़ोतरी हितग्राहियों के लिये आफत बन चुकी है

जोगी ने कहा है कि ग्रामवासियों के लिये प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु गांव की आबादी के अनुरूप पानी की टंकी का निर्माण किया जायेगा ताकि स्वच्छ पानी नल के माध्यम से ग्रामीणों के घर तक आसानी से पहुंच सके। इससे गृहणियों को तालाब, कुंआ या बोरवेल तक कष्ट उठाकर जाना नही पड़ेगा। यह योजना जकांछ के सत्ता आते ही अस्तित्व में आ जायेगी तथा ग्रामवासियों को प्रदूषित पानी से तरह-तरह की बीमारियों का शिकार होने से बचाया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button