दुर्ग को मिला विकास का नया तोहफ़ा: महाराजा चौक से बोरसी तक बनेगी फोरलेन सड़क, 23.96 करोड़ की स्वीकृति

दुर्ग। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! दुर्ग विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक और बड़ी सौगात दी है। अब महाराजा चौक से बोरसी तक की सड़क चौड़ी होकर फोरलेन बनेगी। केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव के प्रयासों से इस बहुप्रतीक्षित योजना को 2024-25 के बजट में शामिल किया गया, और सरकार ने इसके लिए ₹23.96 करोड़ की मंजूरी दे दी है।
करीब 1.80 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को न सिर्फ चौड़ा किया जाएगा, बल्कि इसमें स्ट्रॉन्ग ड्रेनेज सिस्टम, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। यह परियोजना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी और रोज़ाना इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत देगी।
इस फोरलेन सड़क से न केवल शहर के अंदरूनी ट्रैफिक का दबाव घटेगा, बल्कि उतई और पाटन जैसे आसपास के इलाकों के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
बरसों से थी मांग, अब हुआ सपना साकार
स्थानीय नागरिक इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से कर रहे थे। मंत्री गजेन्द्र यादव ने इसे गंभीरता से लिया, इंजीनियरों के साथ स्थल निरीक्षण किया और तेजी से प्रस्ताव तैयार कराकर मंजूरी भी दिलवा दी।
गजेन्द्र यादव ने कहा:
“दुर्ग के सतत विकास और जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। यह सड़क सिर्फ कांक्रीट का टुकड़ा नहीं, बल्कि शहर की नई गति का प्रतीक बनेगी।”