रायपुर : जनता कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों की घोषणा की

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे ने कटोरा तालाब स्तिथ पार्टी कार्यालय रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संगठन प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कि राजिम से रोहित साहू, आरंग से संजय चेलक चित्रकूट से टंकेश्वर भारद्वाज , धरमजयगढ़ से नवल राठिया , सीतापुर से मुन्ना टोप्पो , रामपुर से फूलसिंह राठिया को विधानसभा सभा टिकट दिया गया है। पत्रकारवार्ता में हयात ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा छटवी सूची जारी की गई है। अब तक कुल 45 प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जा चुके हैं। पत्रकारवार्ता में इकबाल अहमद रिजवी, भगवानु नायक, विधान मिश्र सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
2 ) रायपुर : प्लेजर व एक्टीवा उड़ा ले गए चोर
रायपुर : बाइक व स्कूटी चोर इन दिनों पार्किंग, गार्डन, मंदिरों व अस्पताल परिसरों से लेकर गली मुहल्लों से भी दो पहिया वाहन उड़ा ले जा रहे हैं। शहर में सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में अनुपम गार्डन के सामने खड़ीप्लेजर क्र.सीजी 04-एलजे/1945 चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : जोगी ने कहा खंडित आरक्षण होगा समाप्त
प्रार्थीया कुमारी हिमानी बिसेन उम्र 16 साल निवासी चंगाराभाठा ने मंगलवार की शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच गार्डन के सामने से बाइक कोई चोरी कर ले गया। की किया की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है। वहीं थाना सिविल लाईन के प्रार्थी मोहम्मद सलीम उम्र 36 साल ने बुधवार की शाम नुरानी चौक के घर के पास से आरोपी कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी एक्टीवा क्र सीजी 04-एचके/5937 चोरी कर ले गए।