छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे छत्तीसगढ़, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। लगातार दोनों पार्टियों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओं का दौरा जारी है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और खैरागढ़ उपचुनाव में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12ः20 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे तथा वहां से हेलीकाप्टर से खैरागढ़ जाएंगे। सीएम दोपहर 12ः55 बजे साल्हेवारा खैरागढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे साल्हेवारा से ग्राम कोपेभांठा पहुंचेंगे तथा वहां की सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद शाम 04ः45 बजे रायपुर से भोपाल रवाना होंगे।