छत्तीसगढ़रायपुर

 रायपुर : व्याख्याता भर्ती परीक्षा 14 को

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आगामी 14 जुलाई रविवार को दो पालियों को आयोजित किया जायेगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.00 से 12.15 बजे तक व्याख्याता गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वाणिज्य, ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा और द्वितीय पाली अपरान्ह 2.00 से 5.15 बजे तक व्याख्याता अंग्रेजी ई. एवं टी. संवर्ग भर्ती परीक्षा आयोजित किया गया है।

cg vyapam recruitment 1486651428 835x547

परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट पर 4 से 11 जुलाई तक रात्रि 11.59 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। परीक्षार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्टेऊशन आई.डी. नंबर एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केन्द्र मे जाने हेतु अनुमति दिया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बजट में महिलाओं के लिये कुछ भी नहीं – फूलो देवी नेताम

यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नही आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जावें। परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जावेगा। यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभॉती परिचत हो जावें। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त मल आई.डी. पु्रफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, आधारकार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, महाविद्यालय का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में फोटो कॉपी मान्य नही परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र मे लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव मे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button