छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का महापौर एवं आयुक्त ने किया सम्मान

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस के महापौर कार्यालयीन कक्ष में महापौर प्रमोद दुबे एवं निगम आयुक्त रजत बंसल ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तथा भारतीय बैडमिंटन टीम सीनियर के कोच पुलेला गोपीचंद का शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।निगम मुख्यालय भवन व्हाईट हाउस में एक संक्षिप्त व गरिमापूर्ण कार्यक्रम में पुलेला गोपीचंद का शाल एवं श्रीफल प्रदत्त कर नगर निगम रायपुर की ओर से महापौर दुबे एवं आयुक्त बंसल ने सम्मान किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बैडमिंटन जूनियर इंडिया टीम के कोच एवं छ.ग. ऑलंपिक एसोषिएसन के सचिव संजय मिश्रा सहित आईटीएम युनिवर्सिटी के चेयरमैन पी.वी. रमन्ना, वाईस चान्सलर संजय कुमार, छ.ग. वालीबाल संघ के मो. अकरम खान बैडमिंटन संघ के अनुराग दीक्षित, श्रीमती कविता दीक्षित, एम.आई.सी. सदस्य राधेष्याम विभार, सतनाम सिंह पनाग, विमल गुप्ता, पार्षद इंद्रजीत सिंह गहलोत, एवं महापौर प्रतिनिधि देव यादव, संजय पाण्डे, हेमन्त देवांगन, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

2 ) रायपुर : नगर निगम सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल भवन का जीर्णोद्धार 26 लाख में करायेगा

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 का लोककर्म विभाग 75 करोड अधोसंरचना मद योजना के तहत 26 लाख रू. की स्वीकृत लागत से जोन 4 के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 43 के तहत निगम की सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल के भवन का जीर्णोद्धार कार्य करवायेगा। आज महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम जोन 4 की ओर से स्कूल भवन जीर्णोद्धार के विकास कार्य को रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी एवं पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रकाष रामटेके सहित जोन 4 अधिकारियों, स्कूल के षिक्षकों, गणमान्यजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर प्रारंभ करवाया ।

महापौर दुबे ने जोन 4 के जोन कमिष्नर आरके डोंगरे, जोन कार्यपालन अभियंता सुभाष चंद्राकर को तत्काल स्वीकृति अनुसार सरदार प्रीतम सिंह सैनी स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देष दिये। महापौर दुबे ने कहा कि स्कूल भवन के जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्ता से समझौता कदापि सहन नहीं किया जायेगा। जीर्णोद्धार कार्य में लगने वाली निर्माण सामग्रियों के राज्य लोकनिर्माण विभाग के लैब में नियमानुसार परीक्षण के बाद ही निर्धारित मानको के अनुरूप गुणवत्ता युक्त तरीके से निगम स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करना संबंधित अधिकारीगण सुनिष्चित कर ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button