
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी धान खरीदी केंद्रों में किसान चौपाल लगाएगी। इसके लिए 14, 15 और 16 दिसंबर को तीन दिन का कार्यक्रम तय किया गया है । इसमें किसानों को कृषि बिल की खूबियों और राज्य सरकार की खामियों व अव्यवस्थाओं के बारे में बताया जाएगा । शनिवार को कोर ग्रुप की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इसके बाद विधायक दल की बैठक भी रखी गई है।
भाजपा के मुताबिक दिल्ली में किसान आंदोलन को कांग्रेस समर्थन दे रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में जो अव्यवस्थाएं हैं, उन्हें लेकर दोहरा रवैया है। धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था को सामने लाएंगे। भाजपा 16 दिसंबर से सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ अभियान चलाएगी ।