रायपुर : पुरी दुनिया में राजनैतिक हत्या का रिकार्ड छग में-धर्मजीत सिंह
रायपुर : पूरी दुनिया में अगर कहीं राजनैतिक हत्या का कहीं रिकार्ड है तो वह छत्तीसगढ़ का है। यहां नक्सली हमलें में सबसे ज्यादा राजनेताओ की हत्या हुई है। उक्त बातें आज जनता कांग्रेस छग के सदस्य धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में दिवंगत भाजपा सदस्य भीमा मंडावी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहीं। धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार नक्सली हमले में हमारे नेताओं की जानें जा रही है और हम सदन में हमेशा दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते है और इस घटना पर चिंता करते है। उन्होंने कहा कि हमें अब आगे भी चिंता करनी होगी क्योंकि नक्सलियों का बारूद कभी भी किसी से भेदभाव नहीं करता।
पहले उसने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र कर्मा को मौत के घाट उतारा तो अब भाजपा के होनहार युवा भीमा मंडावी को मौत के घाट उतारा। इसलिए हमें इस पर आगे भी चिंता करना होगा। धर्मजीत सिंह ने इस दौरान छग के पूर्व विधानसभा सदस्य बलराम सिंह ठाकुर एवं अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य संतोष कुमार अग्रवाल तथा मुख्यमंत्री की मां बिन्देश्वरी बघेल के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।