
रायपुर : विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। संभवत: वे 12 अक्टूबर को प्रदेश दौरे के दौरान राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रमों में शामिल होने से पूर्व वे मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ भी जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : महात्मा की नहीं, राहुल-सोनिया की क्रिमिनल कांग्रेस है
कांग्रेस सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे है। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद यह उनका पहला दौरा होगा। संभवत: वे 12 अक्टूबर को रायपुर आयेंगे और एयरपोर्ट से सीधे वे डोंगरगढ़ जायेंगे, जहां मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के प्रश्चात श्री गांधी राजनांदगांव जाएंगे।
यहां कांग्रेस की सभा व रोड शो कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर हालांकि अभी तक पार्टी द्वारा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
2 ) रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दिवाना में साउथ का दिखेगा धमाकेदार एक्शन स्टंट
रायपुर : छत्तीसगढ़ी फि ल्म लव दिवाना में दर्शकों को साउथ का धमाकेदार एक्शन सीन देखने को मिलेगा।कुम्हारी में छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दिवाना के जबरदस्त एक्शन सीन शूट को देखने स्थानीय लोगों का जनसैलाब उमड़ा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : 19 टीआई के साथ ही 17 एसआई का ट्रांसफर
फि ल्म के एक्शन सीन शूट के दौरान उमड़ी भीड़ ने जमकर तालियों से हीरो के दिलेरी भरे स्टंट का अभिनंदन किया। फि ल्म लव दिवाना के शूट के दौरान मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भारी भीड़ ने लव दिवाना के लीड सुपरस्टार दिलेश साहू के साथ सेल्फी भी ली।फिल्म में साउथ की टीम का धमाकेदार एक्शन कोरियोग्राफी और हीरो दिलेश का जबरदस्त स्टंट दर्शकों को कायल करने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: महिलाओं की जासूसी कराने वाले उनका सम्मान की क्या बात करेंगे-कांग्रेस
फिल्म के शूट के दौरान लोगों का मिल रहा रिस्पांस यह दर्शाता है कि लव दिवाना पर्दे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ धमाल मचाने को तैयार है।लव दिवाना की टीम छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में एक नया कीर्तिमान रचने को तैयार है।