छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : महात्मा की नहीं, राहुल-सोनिया की क्रिमिनल कांग्रेस है

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है कि कांग्रेस खुद अपनी तमाम नौटंकियों के बावजूद साफ दिखाई दे रही हार से हताश है और बेशर्मी की सारी हदें पार कर लोगों को अपने झूठ से गुमराह कर रही है। रविवार को यहां जारी अपने वक्तव्य में विधायक व प्रवक्ता उपासने ने कहा कि आज जो कांग्रेस है, उसमें उनकी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से लेकर अन्य कई बड़े नेता विभिन्न मामलों में जमानत पर हैं और ये मामले आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसलिए उसे ‘क्रिमिनल कांग्रेस कहा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मोबाइल और बाइक चोरी की तीन मामले दर्ज

ऐसा करके भाजपा स्वाधीनता सेनानियों का अपमान कतई नहीं कर रही है। दरअसल कांग्रेस अब महात्मा गांधी की कांग्रेस से राहुल-सोनिया गांधी की कांग्रेस हो गई है। महात्मा गांधी की कांग्रेस ने देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया और देश को कई महान स्वाधीनता सेनानी व विभूतियां सौंपी। इसीलिए देश के आजाद होते ही महात्मा गांधी ने कांग्रेस को विघटित करने की बात कही थी। शायद महात्मा गांधी को यह अंदेशा था कि आजादी दिलाने वाली कांग्रेस आगे चलकर क्या बनेगी? उपासने ने कहा कि आर्थिक मामलों में सेक्स सीडी कांड में घिरे कांग्रेस नेता जमानत लेकर सियासत कर रहे हैं।

UPASNE

अपराधों में धंसे ये नेता कभी सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई पर उंगली उठाते हैं तो कभी अर्बन नक्सलियों की नजरबंदी की मुखालफत कर उनके साथ खड़े होते हैं। यही वे कांग्रेसी चेहरे हैं जो जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी और कृत्यों को अभिव्यक्ति की आजादी का नाम देकर शह देते हैं तो कभी देशहित को दरकिनार कर राफेल सौदे पर अपने झूठ से देश को गुमराह करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें- रायपुर: कानूनी जानकारियां देने स्कूल पहुंचे जज

आज की राहुल-सोनिया कांग्रेस में ऐसे चेहरों को देखकर लगता ही नहीं कि यह स्वाधीनता सेनानियों व महान देशभक्त विभूतियों की महात्मा गांधी वाली कांग्रेस है। हम महात्मा गांधी की कांग्रेस से निकले स्वाधीनता सेनानियों व देशभक्त नेताओं को प्रतिदिन नमन करते हैं, लेकिन आज की कांग्रेस में अपराधी चेहरों की भरमार ने कांग्रेस को क्रिमिनल कांग्रेस बनाकर रख दिया है।

2 ) हार को देखते हुए बघेल अपने बड़े नेताओं को बलि का बकरा बनाने में जुटे हैं : भाजपा

रायपुर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा अपने बड़े नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी बनाए जाने की सुगबुगाहट पर चुटकी लेते हुए इसे कांग्रेस की हताशा और सत्ता की लालसा का एक और प्रमाण बताया है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : सीडी कांड : न्यायालय में समर्पण करेगा मुरारका

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने रविवार को अपने एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस को अपने सियासी ड्रामों के बाद भी आईने की तरह अपनी हार साफ नजर आ रही है और वह सत्ता के लिए येन-केन-प्रकारेण हथकंडे अपना रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के अभा महासचिव (प्रशासन) मोतीलाल वोरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ताम्रध्वज साहू आदि को चुनावी समर में उतारने की कोशिशों में जुट गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ऐसा करके एक ओर जहां अपनी सत्ता लोलुपता का परिचय दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े नेताओं को मैदान में उतारकर उन्हें बलि का बकरा बनाने की साजिशाना-सियासत कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस की हार का ठीकरा बाद में इन बड़े नेताओं पर फोड़ा जा सके।

सुंदरानी ने कहा कि बघेल को अपनी तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस की जीत की जरा सी भी संभावना नजर नहीं आ रही है, इसलिए वे अब अनपी ही पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ साजिशों का जाल बुनने का आत्मघाती काम कर रहे हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=rQdbmksLF1I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button