छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : कांग्रेस और भाजपा नें की है हमारी नकल – अजीत जोगी

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के जकांछ उम्मीदवार श्री अजीत जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस एवं भाजपा दोनो का शासन देखा है तथा छत्तीसगढ़ की जनता इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि क्षेत्र का विकास क्षेत्रीय दल जकांछ ही कर सकता है तथा उन्होने कहा है कि वादे और घोषणाऐ तो सभी पार्टिया करती आयी है किन्तु सिर्फ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) एक ऐसी पार्टी है जिसने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए है वे सभी घोषणाऐं शपथ पत्र देकर की है।
ऐसा सच्चा और सहासिक कदम अभी तक किसी राजनैतिक पार्टी ने देश में नही उठाया है। देश की तमाम पार्टियो भी हमारी देखा-देखी शपथ पत्र देकर नकल कर सकती थी परन्तु उनमे हिम्मत नही है। इससे सिद्ध होता है कि जकांछ की तरह 100 प्रतिशत ईमानदार घोषणा करने की हिम्मत न भाजपा में है और न ही कांग्रेस में।श्री जोगी ने कहा है कि कोई भी पार्टी छत्तीसगढ़ मात्र के लिए समर्पित नही है जिस प्रकार से जकांछ छत्तीसगढ़ के लिए शत प्रतिशत समर्पित और जिम्मेदार है। जकांछ का हाईकमान दिल्ली मे या अन्यत्र कही और नही बैठा है। दूसरी पार्टिया बेचारगी में अपने-अपने हाईकमान का दिल्ली और नागपुर से आदेश प्राप्ति के लिए मुंह ताकते बैठे रहती है
और अपने घोषणा पत्रो के अनुसार समय पर कोई कदम नही उठा सकती है। जकांछ के सारे वादे शपथ पत्र से बंधे हुये है क्योकि जकांछ को किसी का न मुंह ताकना है और न ही क्षणमात्र इंतजार करना है। छत्तीसगढ़ की जनता इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के धरती पुत्र को ही सम्पूर्ण समर्थन देकर जकांछ सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और 20 नवम्बर 2018 को भारी मतदान होगा जिसमे जनता जकांछ को बहुमत दिलाने का जागरूक मतदाता शपथ ले चुके है। भाजपा के झूठे वादे तथा कांग्रेस की घिसी-पीटी घोषणाऐ घोषणा पत्र में वर्षो पुरानी परम्परा का पालन मात्र है। छत्तीसगढ़ को चाहिए छत्तीसगढ़िया की, छत्तीसगढ़िया के लिए एवं छत्तीसगढ़िया के द्वारा चलने वाली सरकार जो केवल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ही दे सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=wigs8JKkBjw

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button