
रायपुर : ग्राम मुजगहन में युवती से छेडख़ानी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजगहन निवासी 19 वर्षीय प्रार्थिया 16 अप्रैल के दोपहर पैदल कहीं जा रही थी तभी ग्राम सिवनी निवासी आरोपी भानु जांगड़े पिता प्यारेलाल ने प्रार्थिया को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बांह पकड़ा। प्रार्थिया की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
रायपुर : युवक पर ब्लेड से हमला
रायपुर : अछोली बाजार के पास युवक पर ब्लेड से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित पटेल पिता अखिलेश पटेल 21 वर्ष ग्राम अछोली का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया
बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अछोली बाजार चौक के पास खड़ा था तभी आरोपी भुरू यादव प्रार्थी के पास आया और मोबाईल फोन मांगा। जिस पर प्रार्थी ने फोन देने से मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी के दाहिने हाथ पर ब्लेड मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
रायपुर : युवक की हत्या करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
रायपुर : महोबाबाजार शराब दुकान के पास मारपीट के दौरान युवक की मौत हो जाने पर सरस्वती नगर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिव कुमार नायक पिता लखनलाल नायक 35 वर्ष सरोना बाजार चौक का रहने वाला है। प्रार्थी पेशे से ट्रेक्टर चालक है।
दो आरोपी को गिरफ्तार किया
बताया जाता है कि 16 अप्रैल के सुबह मृतक महोबाबाजार स्थित शराब दुकान में शराब खरीदने के लिए लाईन पर लगा था। तभी धक्का मुक्की होने पर आरोपी कन्हैया देवार 20 वर्ष अपने पिता शीबू देवार 47 वर्ष के साथ मिलकर शिवनायक से मारपीट किया। इस दौरान गंभीर चोट लगने से शिवनायक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शीबू देवार को उसी दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार आरोपी कन्हैया देवार को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी को धारा धारा 302,34 के तहत जेल भेज दिया है।