बॉलीवुड
मैं अक्षय कुमार से प्रेरित हूं : सैयामी खेर
फिल्म ‘मिर्जिया’ की अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि उन्हें अक्षय कुमार प्रेरणा मिलती हैं। सैयामी ने कहा, ‘‘लुक और ग्लैमर मनोरंजन उद्योग का एक हिस्सा हैं, लेकिन अगर आपके सिक्स पैक हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक अच्छे अभिनेता हैं। यदि आप एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं, तो आपको शारीरिक रूप से एक्शन हीरो की तरह दिखना होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे काम करते हैं और यदि किसी विशेष तरह के किरदार के लिए आप काम कर रहे हैं तो आपको उस तरह से अपने शरीर को ढालना होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं अक्षय कुमार से प्रेरित हूं। वह काफी फिट हैं और मेरी प्रेरणा हैं।’’