रायपुर : सुकमा और मलकानगिरी में दो नक्सली ढेर
रायपुर/जगदलपुर : राज्य के बस्तर में नक्सल आपरेशंस में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है। ये नक्सली मिलिशिया का डिप्टी कमांडर बताया जा रहा है, जिसकी पहचान कवासी देवा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आपरेशंस पर निकले जवानों के सर्चिंग से लौटने के दौरान तुलसी डोंगरी के करीब के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : पुलिस पर हमलावर 7 नक्सली गिरफ्तार
इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों की मिलिशिया के डिप्टी कमांडर कवासी देवा को ढेर कर दिया।डिप्टी कमांडर का शव भी बरामद कर लिया गया है। कल शाम चांदमेटा में हुई इस मुठभेड़ में जवानों को कुछ गोला बारूद भी मिले हैं। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों को आईडी बनाने का समान और तोंगपाल का मैप भी मिला है।
ये खबर भी पढ़ें -जगदलपुर : 3 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े
वहीं उड़ीसा छत्तीसगढ़ सीमा पर भी एक मुठभेड़ हुआ है, इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है, नक्सली का नाम मीना है, जो छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सीमा पर काफी सक्रिय रही थी। मुठभेड़ की पुष्टि तो हो रही है, लेकिन मुठभेड़ में महिला नक्सली के मारे जाने को लेकर लेकर अभी तक कोई पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : यात्रियों से भरी जीप पलटी,एक की मौत, 12 लोग घायल
इधर पखांजूर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिर होने का शक जताते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है।