
सुकमा : जिले की चिंतलनार थाना पुलिस ने दबिश देकर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गयी हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली आरोपी की उपस्थिति की सूचना पर थाना चिंतलनार से थाना प्रभारी महेश प्रधान व डिप्टी कमांडेंट 201 वाहिनी कोबरा जितेंद्र कुमार के हमराह जिला बल एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी ग्राम किस्टारम, पुलमपाड़ की ओर रवाना हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : प्रेशर बम विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत
इसी दौरान पुलमपाड़ के पास सात नक्सली आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया जो थाना चिंतलनार, जगरगुंडा व किस्टारम में विभिन्न पंजीबद्व अपराधों में सम्मिलित थे। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में जनताना सरकार अध्यक्ष कवासी सन्न उर्फ विज्जा, जन मिलिशिया सदस्य मडक़म बुधरा, बारसे सोमडा, सुंंडाम हुर्रा, माड़वी भीमा, मुचाकी भीमा व हेमला देवा शामिल हैं।
पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने, लूटपाट व आईईडी लगाने की घटना में शामिल होने का इन पर आरोप है। इनके पास से इलेक्ट्रिक वायर, रेडियो, पिट्टू सहित नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।
2 ) जगदलपुर : रेललाईन के लिए हस्ताक्षर अभियान में जुटे हुए हैं बस्तरवासी
जगदलपुर : जगदलपुर से रायपुर एवं दन्तेवाड़ा से भद्राचलम रेल लाइन के लिए की मांग के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें किरंदूल से रायपुर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले हर एक ग्राम शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत भानपुरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर रेल लाइन की मांग को समर्थन दिया।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : शिक्षा ही विकास का माध्यम है – दिनेश कश्यप
30 अक्टूबर तक हस्ताक्ष्र अभिसयन समाप्त हो जाएगा। 30 अक्टूबर से पहले बचे हुए स्थानों पर और जगदलपुर शहर में हस्ताक्षर अभियान पूर्ण करने का लक्ष्य जल्द ही पुरा किया जायेगा। समर्थन पत्रों को प्रधानमंत्री के पास मांग पत्र के रूप में भेजा जाएगा। हस्ताक्षर अभियन में अमित द्विवेदी, विवेक शुक्ला, लखु कश्यप रैनु धनलिया, प्रखर शुक्ला, दीपक बघेल, लखन मौर्य, नरसिंह भेडिय़ा, सुधर कश्यप, लयमन कश्यप, शामु राम मौजूद थे।
https://www.youtube.com/watch?v=wPP5nzi_fVY