कोरोना वायरस: इटली ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में 475 मौतें

नईदिल्ली (Fourth Eye News) पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तांडव मचा रखा है । इस वायरस का असर यूरोप में घातक दिख रहा है और मौत का आंकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है । बुधवार को इटली में इस वायरस की वजह से एक ही दिन में 475 लोगों की मौत हो गई है, जो कि किसी देश में कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है ।
यहां ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले एक एक दिन में रिकॉर्ड मौतें इटली में ही हुई थी। बीते दिनों कोरोना वायरस से एक दिन में 368 लोगों ने जान गंवा दी थी। चीन में मौत का तांडव मचाने के बाद कोरोना अब सबसे ज्यादा खूनी खेल इटली में खेल रहा है। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक करीब 2,978 हो गई है।चीन में मरने वालों की संख्या करीब 3300 है।
पूरे यूरोप में 80,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अबतक कुल 3500 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस के अब तक करीब 150 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक विषाणु से विश्व भर में करीब दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका जैसे विकसित देश में इस संक्रामक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है और यह विषाणु उसके सभी 50 राज्यों तक फैल गया है। ऑस्ट्रेलिया में भी इस विषाणु से 450 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं
वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला पांच मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।