रायपुर: जब खुद स्टूडेंट बन गए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
रायपुर. (Fourth Eye News) स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सोमवार 3 फरवरी को रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज में यहां अध्ययनरत स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं से मिले. वे यहां कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में शामिल होने आए थे.
रायपुर : टीएस बाबा ने पत्रकारों के साथ खेला कैरम, जीतकर बोले पार्टनर अच्छा होना चाहिये
उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा तक उनकी पढ़ाई और कॉलेज में अध्ययन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों की मांग पर कॉलेज के लिए शीघ्र ही बस उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कॉलेज के कार्यक्रमों और समारोहों के लिए नजदीक ही स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम का उपयोग करने का सुझाव दिया. सिंहदेव को मुलाकात के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया।
राइट टू एजुकेशन की तर्ज पर 2030 तक आ जाएगा राइट टू हेल्थ – टीएस सिंहदेव
इस दौरान टीएस सिंहदेव छात्रों के साथ टेबल पर बैठे नजर आए, उनके इस व्यवहार को वहां छात्रों ने भी खूब सराहा.