बड़ी खबरेंभोपालमध्यप्रदेश

महामारी की मार झेल रहे गरीबों, मजदूरों व बेसहाय लोगों के लिए भोपाल पुलिस बनी मानवता की दूत

भोपाल.(Fourth Eye News) कोरोना वायरस व लॉक डाउन के कारण गरीब, मजदूरों व बेसहाय, रोड किनारे/फुटपाथ पर रहने वाले वृध्द, असहाय लोगों को थाना प्रभारी, स्टॉफ व अन्य अधिकारियों द्वारा भोजन व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। आज दिनांक 29 मार्च 2020 को थाना खजूरी, कमलानगर, परवलिया, हनुमानगंज, ऐशबाग, सूखीसेवनिया, कटारा हिल्स, टीटीनगर, चूनाभट्टी, मिसरोद, गांधीनगर आदि थाना प्रभारी, स्टॉफ व अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में गरीबों, असहाय व जरूरतमंदो को भोजन, राशन व अन्य जरुरी खाद्य सामग्री  वितरित की। साथ ही थाना मिसरोद, थाना खजूरी, परवलिया, सूखीसेवनिया क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा अपने घर/गांव पैदल जा रहे मजदूरों व ट्रक चालक/क्लीनर की भोजन की व्यवस्था की गई एवं मजदूरों को गंतव्य तक पहुचाने हेतु साधन उपलब्ध कराए गए।

इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर शब्जी मंडी व अन्य क्षेत्रों में रोजमर्रा की चीजें शब्जी, किराना, किराना, फल, राशन आदि खरीददारी करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन करवाया गया, साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि दुकान पर भीड़भाड़ बिल्कुल न लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अलाउंसमेंट कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही बेवजह घरों से नही निकलने की सख्त हिदायत दी गई एवं लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर कोरोना को खत्म करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button