नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अति संवेदनशील नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुर के अबुझमाड़ से लगे इरपानार के जंगलों में बुधवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो एसआई एवं दो आरक्षक शहीद हो गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 9 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इधर शहीदों के शवों को लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकाप्टर रवाना हो गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल जवानों को उपचार के रायपुर भेजा गया है।
जानकारी के बुधवार दोपहर सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी और एसटीएफ की पार्टी पर अबुझमाड़ से लगे इरपानार के जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस की पार्टी ने जवाबी हमला करते हुए फायरिंग की और दोनों ही ओर से घंटो तक फायरिंग होती रही। इस हमले में डीआरजी के दो एसआई विनोद कौशिक एवं मूलचंद कंवर सहित दो जवान देवनाथ पुजारी एवं राय सिंह मरकाम की मौत हो गई। हमले की सूचना पर आईजी विवेकानंद एवं डीआईजी कांकेर रतनलाल डांगी तत्काल नारायणपुर पहुंचे। वहीं घायल जवानों को उपचार के लिए तत्काल लाने हेलीकाप्टर जगदलपुर से रवाना किया गया जिनमें से कुछ घायलों को उपचार के लए रायपुर लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। नारायणपुर मुठभेड़ में घायल होने वाले जवानों में संजय पटेल, आरक्षक घसिया राम, आरक्षक, डीआरजी,आर. मोहित, आरक्षक,संतोष कुमार दुग्गा, आरक्षक,बृजेश कुमार, आरक्षक, एसटीएफ,नंदकुमार लकड़ा, आरक्षक,रोहित बेसरा, आरक्षक,जागेंद्र उइके, आरक्षक,गोवर्धन कुंजाम शामिल है।
Please comment