छत्तीसगढ़रायपुर

रईसजादे ने अपनी BMW से Lockdown तोड़ने का वीडियो किया था पोस्ट, फिर पुलिस ने भी ये काम कराया…

रायपुर:  कुछ रईसजादे कानून को मजाक समझते हैं और शायद कानून के खिलाफ काम करने में ही उन्हें मजा आता है, भले ही इसके लिए सरकार और प्रशासन कई बार समझाइश दें, लेकिन उनके कान पर जूं भी नहीं रैंगती, ऐसा ही एक केस रायपुर में सामने आया, जहां अभियन सोनी नाम का युवक अपनी बीएमडब्ल्यू कार से लॉकडाउन तोड़ रहा था.

अभिनय ने लॉकडाउन तोड़ने का वीडियो बनाया औऱ इसे फेसबुक पर पोस्ट भी कर दिया, जब ये पोस्ट वायरल हुई तो पुलिस उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लेे आई, यहां उसकी कार के साथ फोटो खिंचवाई गई.

और जिस तरह से आरोपी अभिनय ने लॉकडाउन तोड़ने की वीडियो पोस्ट की थी, उसी तरह से उसकी इस हरकत के बाद पुलिस ने उसके फेसबुक अकाउंट पर गिरफ्तारी की फोटो पोस्ट कराई, जिसमें लिखा गया.

“Kal Raat maine Lockdown ka ulanghan kar Facebook me live video banaya tha…Jimmedar nagrik hone ke nate Aaj apni Live Girftari Thana Mandir Hasoud Raipur me de rha hun..”

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10156096241734567&set=a.10150988779409567&type=3&theater

शायद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वे रईसजादे संभल जाएं जो कानून के खिलाफ इस तरह का काम करने के बारे में सोच रहे हैं.

 

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button