एक ही क्लिक में पढ़ें 28 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार
01 भूपेश बोले- बेमेतरा ब्लास्ट में किसे बचा रही सरकार
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के पिरदा गांव स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट कर लिखा है कि बेमेतरा ब्लास्ट, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में गुनहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है। सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास? जवाब तो देना होगा।
02 पीडिया एनकाउंटर के विरोध में आज बस्तर बंद
छत्तीसगढ़ में पीडिया में हुए एनकाउंटर के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद बुलाया है। जगदलपुर, बीजापुर और सुकमा में सुबह से दुकानें नहीं खुली हैं। यात्री बसों के पहिए भी थम गए हैं। सड़के सुनसान है। संभाग के सातों जिलों में बंद का असर है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जैसे मेडिकल खुले हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है।
03 छत्तीसगढ़ में कल शाम तक लू का यलो अलर्ट
नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सुबह से लू जैसे हालात हैं। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने सुबह 11.30 बजे से बुधवार शाम 5.30 बजे तक के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसके चलते हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है।
04 रायपुर कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूलों की ली क्लास
सोमवार को रायपुर में निजी स्कूलों और जिला प्रशासन के बीच समीक्षा बैठक हुई। इसमें शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट को लेकर चर्चा हुई। कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि, पिछले पांच सालों में आरटीई और ड्रॉप आउट बच्चों का रिव्यू किया जाएगा।
05 छत्तीसगढ़ में डायरिया से युवक की मौत, 50 लोग बीमार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में डायरिया से पीड़ित युवक की सुबह 8:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पलारी तहसील क्षेत्र के कई गांव डायरिया से पीड़ित हैं। मरने वाला युवक गोपाल यादव (27) जारा गांव का रहने वाला था।
06 भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा
बिलासपुर में नौतपा के बीच अब भीषण गर्मी शुरू हो गई है। दोपहर से लेकर शाम तक गर्म हवाएं चलने लगी हैं। इससे लोग हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरा नवजात शिशुओं को है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पैरेंट्स को मासूम बच्चों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी है।
07 छत्तीसगढ़ में वंदे भारत में खराबी, गर्मी में यात्री परेशान
देश की सबसे तेज और हाईटेक वंदेभारत एक्सप्रेस का पेंटो OHE में फंस गया। इसके चलते ट्रेन की बिजली बंद हो गई और सभी कोच में अंधेरा छा गया और एसी बंद हो गए। भीषण गर्मी में ट्रेन ढाई घंटे तक छत्तीसगढ़ के भाटापारा-निपनिया के पास खड़ी रही। इससे परेशान यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया।
08 3 जून तक EOW की रिमांड में रानू साहू, सौम्या
रायपुर कोर्ट में सोमवार को रानू साहू और सौम्या चौरसिया की पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों को फिर EOW की रिमांड पर भेज दिया है। निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 3 जून तक फिर EOW पूछताछ करेगी।
09 सड़क पर जुआ खेलते 5 जुआरी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी देर रात सड़क के किनारे खुलेआम जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो छापेमार कार्रवाई की। ये पूरा मामला नवापारा थाना इलाके का है।
10 केजरीवाल बोले- मोदी जी को घमंड हो गया
आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर रहे। उन्होंने जालंधर और लुधियाना में रोड शो निकाला। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पेट से पैदा नहीं हुआ हूं। मैं भगवान का अवतार हूं, सीधा ऊपर से आया हूं। ये गलत बात है। इन लोगों को घंमड हो गया है। इस बार जनता ऐसा बटन दबाएगी कि इन लोगों का अंहकार टूट जाएगा।