छत्तीसगढ़
संभागीय आयुक्त कार्यालय में तीन पदों पर हुई भर्ती,आदेश जारी

रायपुर। विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर की ओर से आयुक्त कार्यालय बस्तर संभाग में रिक्त भृत्य के तीन पदों पर पदस्थापना की गई है। अभ्यर्थियों का चयन कर पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर तृतीय और चतुर्थी वर्ग के शासकीय सेवाओं में स्थानीय लोगों के लिए अवसर प्रदान करने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय बस्तर (जगदलपुर) के लिए चयनित अभ्यर्थियों में हेमंत कुमार, विनय मंडावी और ईश्वर कवाची शामिल हैं।