छत्तीसगढ़
लाल आतंक का कहर जारी : नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे 3 वाहनों को किया आग के हवाले
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे 3 वाहनों में माओवादियों ने की आग के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। 1 JCB, 1 कैम्पा और 1 टिप्पर में की आगजनी की है। वहीं सभी कर्मचारी सुरक्षित है। आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी एसपी कमलोचन कश्यप ने दी है।