छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद भले ही भाजपा सरकार की बिदाई हो गई हो और कांग्रेस की नई नवेली सरकार आई हो लेकिन लगता है कांग्रेस सरकार सड़को के गड्ढो को भरने में फिलहाल कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है यही वजह है की आम लोगो के साथ साथ खुद कांग्रेस विधायक भी इन सड़को के गड्ढो में गिरकर घायल हो रहे है |
उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा रोज की तरह आज अपने एक्टिवा से एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह सड़क पर गिर पड़े. जिससे वे घायल हो गए |
जानकारी के मुताबिक विधायक जुनेजा श्याम नगर निवासी अमर धावना के पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. अचानक सड़क पर गड्ढे होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गए |
आपको बता दें कि विधायक जुनेजा अपने सादगी के लिए जाने जाते हैं. उनकी जीवन शैली आम इंसानों की तरह है. कभी भी एहसास नहीं कराते कि वह खास है. वे लोगों से सहज ही मिलते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा स्कूटी से ही करते हैं. इस वजह वे उत्तर विधानसभा से दोबारा विधायक चुने गए हैं |