खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के एंबेसडर बने रोहित शर्मा, नई भूमिका में दिखेगी ‘हिटमैन’ की छाप

आईसीसी ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और दो बार के टी20 विश्व चैंपियन रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित अब मैदान के बाहर रहकर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे।

भारत 2024 का खिताब जीतकर इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतर रहा है। टूर्नामेंट में पिछली बार की तरह 20 टीमें खेलेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज के बाद टीमें सुपर-8 में जाएंगी और वहां से सर्वश्रेष्ठ चार टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।

रोहित शर्मा का टी20 करियर किसी कहानी से कम नहीं—32 की औसत, 140 से ऊपर का स्ट्राइक रेट और 4231 रन। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनका जादू अब एक नए रोल में दिखेगा।
रोहित उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने दो टी20 विश्व कप (2007, 2024) जीते हैं।

एंबेसडर बनने पर रोहित ने कहा कि यह उनके लिए बड़ा सम्मान है—“अभी भी सक्रिय खिलाड़ी होने के बावजूद यह ज़िम्मेदारी मिलना खास है। उम्मीद है कि फिर वही जादू पैदा होगा जो 2024 में हुआ था। 18 साल के करियर में कई आईसीसी ट्रॉफी जीतीं, और इस भूमिका में भी क्रिकेट से जुड़कर अच्छा लग रहा है।”

यह पूछे जाने पर कि भारत जब खिताब बचाने उतरेगा और वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे? रोहित बोले—“थोड़ा अलग जरूर लगेगा, लेकिन अब घर पर बैठकर क्रिकेट देखने की आदत हो गई है।”

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी रोहित की सराहना की—“सभी नौ टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले और 2024 में टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान से बेहतर प्रतिनिधि नहीं।”

टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, ऐसे में रोहित ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि सभी भारत की मेहमाननवाज़ी का शानदार अनुभव लेकर जाएँगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button