रोहतक : महिला सुरक्षा को लेकर देशभर में उबाल जारी है और इसी बीच हरियाणा के रोहतक से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक नहर में एक बच्ची की लाश एक बैग में बरामद की गई है। अभी तक बच्ची की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेप किए जाने की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
रोहतक के सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक टिटोली गांव में काम करने वाले मजदूर राम भगत जब नहर में पानी देखने गए तो उन्हें वहां एक हरे रंग का बैग दिखाई दिया। बैग में से बेहद खराब गंध आने पर भगत को शक हुआ। उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें एक बच्ची की लाश मिली।
स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग में से लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया है कि लाश करीब 4-5 दिन पुरानी है और काफी हद तक गल गई है। यहां तक कि उसका दायां हाथ भी गायब है। माना जा रहा है कि जंगली जानवरों ने उसका हाथ खा लिया।
पुलिस के मुताबिक बच्ची की उम्र लगभग 10 साल रही होगी। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं, बच्ची के साथ रेप किए जाने की आशंका से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। हालांकि, पुख्ता तौर पर कुछ भी पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में हरियाणा विधानसभा में 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों से रेप का दोषी पाए जाने पर मौत की सजा देने के प्रावधान वाले बिल को मंजूरी मिली थी। हरियाणा में साल का शुरुआत में कुछ ही दिन में एक के बाद कई नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के बाद हत्या के मामले सामने आने से राज्य में महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर काफी सवाल उठे थे।
अररिया : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 5 की मौत
अररिया : बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार तडक़े अज्ञात वाहन द्वारा एक ही परिवार के पांच लोगों की कुचल कर मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस के अनुसार, सुपौल के रहने वाले कई लोग अररिया में एक रिश्तेदार से मुलाकात कर एक कार से वापस सुपौल जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर चकरदाहा के समीप कार का एक टायर पंक्चर हो गया। इस दौरान सडक़ के किनारे गाड़ी खड़ी कर लोग पंक्चर बनवा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने छह लोगों को कुचल दिया और फरार हो गया।
नरपतगंज के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सुपौल के रहने वाले गौतम मिश्र, विजय मिश्र, भरत मिश्र, शंकर मिश्र और रूपेश सिंह के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Back to top button