मप्र /जीटीबी कॉम्प्लेक्स में छज्जा गिरा, 6 गाड़ियां दबीं
भोपाल . शहर में शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। रात 12 बजे के बाद तेज बारिश का दौर भी चला। बारिश के कारण न्यू मार्केट के पास स्थित 45 साल पुराने जीटीबी कॉम्प्लेक्स का एक छज्जा गिर गया। इसमें 6 गाड़ियां दब गईं। शाम को 6 बजे हुई दुर्घटना के बाद रात करीब 9 बजे नगर निगम का अमला पहुंचा और जेसीबी मशीन से जर्जर छज्जे को पूरी तरह गिरा दिया। हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित यह कॉम्प्लेक्स अब तक नगर निगम को हैंडओवर नहीं हो सका है। इस वजह से निगम यहां रखरखाव का कोई काम नहीं कराता। परिसर में हाउसिंग बोर्ड का एक दफ्तर है और यहां एक एक्जीक्युटिव इंजीनियर पदस्थ हैं, लेकिन रहवासियों का आरोप है कि बोर्ड ने यहां मैंटेनेंस कराना बंद कर दिया है।
50 से ज्यादा दुकानें : जीटीबी कॉम्प्लेक्स में एलआईसी, सेंट्रल बैंक और स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी सहित 10 बड़े शासकीय व निजी संस्थानों के दफ्तर हैं। 50 से ज्यादा दुकानें हैं। पूरे कॉम्प्लेक्स में एक हजार कर्मचारी हैं। यहां रोजाना करीब 3 हजार ग्राहक आते हैं।