चैकिंग के दौरान आर टी ओ ने तीन लाख से अधिक का राजस्व वसूला

विदिशा : जिले में वाहनो की विशेष चैकिंग अभियान जारी है। पिछले पांच दिनो में हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ने बताया कि परिवहन शर्तो को पूरा नही करने वाले वाहनो से तीन लाख 43 हजार 215 रूपए का राजस्व वसूला गया है।
जिला परिवहन अधिकारी वर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिनों में 187 वाहनो की सघन जांच पड़ताल की गई है।

जिसमें से नौ वाहन बिना परमिट के पाए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है इसके अलावा सात वाहनों में पात्रता से अधिक सवारी पाई गई। दो वाहन बिना बीमा के पाए गए तथा तीन बिना फिटनेस के इसी प्रकार तीन बिना पीयूसी के पाए जाने पर इनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
जबकि परिवहन की शर्तो का अनुपालन नही करने वाले अन्य 15 वाहन तथा छह का फिटनेस निरस्त किया गया है वही नौ वाहन जप्त किए गए है। पिछले पांच दिनो में कुल राजस्व की वसूली में दो लाख 67 हजार चार सौ रूपए शमन शुल्क तथा 75 हजार 815 मोटरयान कर शामिल है।
रिपोर्टर सुरेंद्र पस्तोर