
रायपुर, रोड एक्सीडेन्ट में एक स्कूटी सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार टैगोरनगर कोतवाली रायपुर निवासी संगीता कार्या 52 वर्ष पिता दीनकर कार्या 14 दिसंबर को अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 सीके 6034 से जाते समय पुजारी पार्क के सामने किसी अज्ञात वाहन ने एक्सीडेन्ट कर दिया।
गंभीर चोट लगने की वजहस से महिला को इलाज के लिये संकल्प अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां इलाज के दौरान 17 दिसंबर को 11.20 बजे मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।