भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज
हैदराबाद : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन पहले बैटिंग करने का फैसला मेहमान टीम के पक्ष में जाता नहीं दिख रहा। वेस्ट इंडीज के लिए फिलहाल रोस्टन चेज (36*) और शेन डोवरिच (20*) बल्लेबाजी संभाल रहे हैं। 54 ओवर का खेल पूरा होने तक 5 विकेट गंवाकर 162 रन जोड़ लिए हैं। कुलदीप यादव अब तक कैरिबियाई टीम को कुल 3 झटके दे चुके हैं, जबकि 1-1 विकेट रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने बांटा है।
ये खबर भी पढ़ें – बेंगलुरु : अजिंक्या रहाणे को मिल सकती है भारतीय टीम की कप्तानी
इससे पहले आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन जोड़े। 12 वें ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने कायरन पोवाल (22) को जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पारी के 23वें ओवर में कुलदीप यादव ने दूसरे ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (14) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पविलियन भेजा। यहां ब्रैथवेट ने अंपायर के निर्णय पर रिव्यू मांगा, लेकिन टीवी कैमरे पर भी अंपायर का निर्णय सही पाया गया और वेस्ट इंडीज टीम का इस तरह पहला रिव्यू खराब हो गया। लंच से कुछ क्षण पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शाइ होप को भी पगबाधा आउट कर पविलियन की राह दिखा दी।
ये खबर भी पढ़ें – राजकोट : पहली पारी में 181 पर सिमटी विंडीज
लंच के बाद भी वेस्ट इंडीज की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और दूसरे सत्र में भी उसने 2 और विकेट गंवा दिए। ये दोनों विकेट कुलदीप यादव ने अपने खाते में डाले। कुलदीप ने शिमरोन हेटमेयर (12) को पगबाधा आउट पविलियन की राह दिखाई, तो कुछ देर बाद सुनील एम्ब्रिस (18) भी कुलदीप की ही गेंद पर रविंद्र जडेजा को आसान सा कैच थमाकर चले गए।
ये खबर भी पढ़ें – ढाका : बांग्लादेश ने पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श को कोच बनाया
मैच की शुरुआत में भारत की ओर से एक छोर से उमेश यादव और दूसरे छोर से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। लेकिन अपने तीसरे ही ओवर में शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान छोडऩा पड़ा। शार्दुल के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन ने बोलिंग की कमान संभाली।
वेस्ट इंडीज की टीम इस मैच में 2 बदलाव के साथ उतरी है। पहले टेस्ट में चोटिल होने के कारण बाहर रहे कप्तान जेसन होल्डर की वापसी हुई है। इसके अलावा जोमेल वेरीकन को भी वेस्ट इंडीज प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। भारतीय टीम की बात करें, तो इस मैच में शार्दुल ठाकुर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। टीम इंडिया ने अनुभवी फास्ट बोलर मोहम्मद शमी को आराम दिया है और उनकी जगह शार्दुलर को मौका मिला है।