देश

दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी द्वारा वृद्ध सरूप साहिबान अगन भेट किये जाने की सेवा

दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबेंधक कमेटी द्वारा आज गुरूद्वारा मजनूं का टीला साहिब में पाँच प्यारों के नेतृत्व व श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार गुरू गं्रथ साहिब जी के वृद्ध हो चुके 122 पावन सरूपों को मर्यादानुसार अगन भेट किये जाने की सेवा श्रृद्धाभाव से निभाई गई।

दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर व दिल्ली के भिन्न-भिन्न इलाकों से बढ़ी संख्या में आई संगत ने पावन सरूप साहिबानों को हाथों से उठा के ”अंगीठा साहिब” में अगन भेट किया।

कालका-करमसर ने बताया कि आज जिन 122 पावन वृद्ध सरूपों को अगन भेट किये जाने की सेवा की गई है उन्में अलग-अलग सिंह सभाओं व संगत द्वारा लाये गये पावन सरूप भी शामिल हैं। यह पावन वृद्ध सरूप साहिबान अब प्रकाश नहीं किये जा सकते थे इसलिए अगन भेट किये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button