शिल्पा ने शुरु किया नया रेस्टोरेंट,ओपनिंग पर बांटा पिज्जा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आये दिन के किसी न किसी वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों के अलावा शिल्पा को बिजनेस में भी काफी इंटरेस्ट हैं। हर कोई जानता हैं कि शिल्पा खुद को फिट रखने योगा करती हैं। कुछ सालों पहले शिल्पा शेट्टी ने खुद की योगा डीवीडी भी लॉन्च की थी। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी का खुद का एक फिटनेस एप, रेस्टोरेन्ट और खुद की क्लोदिंग लाइन भी है। वहीं अब शिल्पा ने अपना एक और रेस्टोरेंट खोला है। जी हां एक्ट्रेस ने मुंबई में पिज्जा रेस्टोरेंट शुरू किया है। शिल्पा शेट्टी ने अपने इस Pizza रेस्टोरेंट का नाम ‘बिज्जा’ रखा है। सोशल मीडिया पर पिज्जा बांटते हुए शिल्पा शेट्टी की तस्वीर और वीडियों खुब तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियों में शिल्पा अपने नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग के बाद बाहर खड़े पैपराजी को पिज्जा बांटती नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को शिल्पा का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा टोटल 13 ब्रांड की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। जिसमें उनके फिटनेस से लेकर होम डेकोर और कई इंटरनेशनल ब्रांड्स हैं। जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 18 मिलियन डॉलर है। शिल्पा एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए और किसी भी फोटोशूट के लिए लगभग 70 से 90 लाख रुपये चार्ज करती हैं।