सावन में शिवभक्ति की बौछार, हटकेश्वरनाथ में रामलला रूप, कवर्धा में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

रायपुर। सावन का तीसरा सोमवार शिवभक्तों के लिए एक अद्भुत अनुभूति लेकर आया। रायपुर के प्रसिद्ध हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार रामलला स्वरूप में किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं कवर्धा में शिवभक्ति का नजारा आसमान से भी नजर आया। कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हिस्सा लिया। सभी नेता रायपुर से “हर-हर महादेव” के जयघोष करते हुए कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 146 करोड़ रुपये की लागत से भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।
सीएम साय ने यह भी जानकारी दी कि मध्यप्रदेश के अमरकंटक में कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए बातचीत चल रही है। यदि वहां की सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो कांवड़ियों के लिए एक विश्राम स्थल का निर्माण किया जाएगा।
गौरतलब है कि हर वर्ष अमरकंटक से लगभग 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए हजारों भक्त भोरमदेव शिव मंदिर में जल अर्पित करने पहुंचते हैं। यह यात्रा अब पहले से अधिक सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है।