देश
सिद्धू ने एक तीर से लगाए कई निशाने, कांग्रेस ने एक परिवार एक टिकट का फार्मूला लागू किया
दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस एक परिवार से एक सदस्य को ही टिकट देगी। टिकट’ का फॉर्म्यूला लागू कर दिया है। कांग्रेस की ओर से नियुक्त स्क्रीनिंग कमिटी ने एक और फैसला लिया है, जिसके तहत मौजूदा विधायक अपनी सीट नहीं बदल सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बात पर जोर दिया था कि एक परिवार एक टिकट का फॉर्म्यूला लागू किया जाना चाहिए।