450 टैंकरों से धूल हटाने में अब तक 45 लाख लीटर पानी का हो चुका है इस्तेमाल
ट्विन टावर ध्वस्तीकरण के बाद अब सफाई का काम जोरों पर है। नोएडा प्राधिकरण सफाई कर्मचारी लगातार कल शाम से ही ट्विन टावर के आसपास की बिल्डिंग में पानी से जमी धूल मिट्टी को हटाने का काम कर रहे हैं। सुपरटेक एमराल्ड और एटीएस को धूल मुक्त बनाने के लिए अब 450 टैंकर पानी के यूज हो चुके हैं। जिसमें ब्लास्ट के बाद 350 टैंकर और सोमवार को सुबह से 150 टैंकर पानी साइट और आसपास डाला जा चुका है। ये पानी स्मॉग गन में भी प्रयोग किया जा रहा है।
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक एक टैंकर की क्षमता करीब 10 हजार लीटर की है। ऐसे में 45 लाख लीटर पानी अब तक यूज हो चुका है। अभी भी कई जगहों पर काम किया जा रहा है। धूल के कारण चारों तरफ काफी मोटी परत जमा हो गई है। खासतौर पर आसपास के ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़ पौधों और सड़कों पर जमी धूल को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
प्राधिकरण ये काम जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है। क्योंकि अगर हवा का बहाव तेज होता है तो बार बार सफाई होने के बाद भी जमी धूल लोगो की परेशानी का कारण बन सकती है। इस धूल से लोगों को सबसे ज्यादा आंखो में जलन, सांस की परेशानी और त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए बारूद और सीमेंट के कड़ वातावरण में फैले हुए हैं। अगर मौसम अच्छा हुआ और बारिश होती है तो नोएडा अथॉरिटी का काम आधा हो जाएगा और खर्चा भी बचेगा।