छत्तीसगढ़रायपुर

पत्नी की तलाश में सोशल मीडिया बना सहारा, वायरल वीडियो में एक पति की दर्दभरी पुकार

रायपुर। गौतम मन्नेवार, एक साधारण किराना दुकानदार, इन दिनों अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है—अपनी गुमशुदा पत्नी कुसुम को वापस घर लाने की। जनवरी से लापता कुसुम की खोज में थक हारकर अब गौतम ने पुलिस से उम्मीद छोड़, सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

एक भावुक अपील के साथ उसने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चों और पत्नी को याद कर रो पड़ता है। वीडियो में गौतम कहता है—“कहां हो कुसुम? छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर क्यों चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस।”

यह भावनात्मक वीडियो न सिर्फ वायरल हो गया, बल्कि लाखों लोगों के दिल को भी छू गया। कई लोग इस रील को कॉपी कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं, जिससे गौतम टूट गया है।

वह बताता है कि हजारों फोन कॉल्स उसे हर दिन आ रहे हैं—कुछ मदद के लिए, तो कुछ सिर्फ तंज कसने के लिए। मजबूरन उसे अब अपना फोन साइलेंट मोड पर रखना पड़ रहा है।

पुलिस से मदद न मिलने का उसे खासा अफसोस है। गौतम ने बताया कि कुसुम पहले भी एक बार घर छोड़कर जा चुकी थी, लेकिन तब वह उसे ढूंढ लाया था। इस बार जब वह लौटी थी, तो कुछ ही समय बाद फिर से चली गई और अब कोई सुराग नहीं है।

गौतम का कहना है—“मैं चाहता हूं कि प्रशासन मेरी मदद करे। सोशल मीडिया पर मेरी पत्नी कहीं से वीडियो देखे तो शायद वह घर लौट आए।”

यह सिर्फ एक गुमशुदगी नहीं, बल्कि उस इंसान की आवाज है, जो व्यवस्था से टूटकर अब जनता के बीच न्याय की गुहार लगा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button