CrimeKawardhaकोरबाछत्तीसगढ़रायगढ़रायपुर

कवर्धा : शराब के नशे में दोस्त की पत्नी से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

कवर्धा : महिला को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रविवार करीब 10 बजे पति का दोस्त दिनेश घर आया। दोनों दोस्त बैठकर शराब पीएं। दिनेश ने महिला के पति को गांव के बाहर से अंडा लाने के लिए भेज दिया।जैसे ही पति बाहर निकला, दिनेश ने मौके का फायदा उठाते हुए महिला के साथ गलत हरकत करने लगा। महिला ने विरोध किया तो महिला के मुंह में कपड़ा डाल दिया और दूसरे कमरे में ले गया जिससे महिला चिल्ला नहीं पाई। इसके बाद दिनेश ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पति ने आने पर महिला ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग भी इक्कठा हो गए।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 456, 506 दर्ज किया है।आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

2 ) रायगढ़ : दो अलग-अलग जगहों से मोटर सायकल चोरी

रायगढ़ :  पुलिस चौकी जूटमिल के ग्राम ननसियां में रहने वाला पंकज कुमार पटेल पिता गोपाल प्रसाद पटेल उम्र 30 वर्ष रविवार के रात करीब 12:30 बजे ड्युटी से घर आकर मोटर सायकल को घर के आंगन में खडी कर खाना खाकर सो गया। रात्रि करीब 02:00 बजे उठा तो देखा उसकी मोटर सायकल नहीं थी, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था। पंकज पटेल के रिपोर्ट पर दिनांक रविवार को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में पंजीबद्ध किया गया है।वही

ढिमरापुर राजागली में रहने वाला अमित कुमार जैन पिता स्व0 सम्पत जैन उम्र 40 वर्ष दिनांक रविवार की रात्रि 08/00 बजे अपनी नीले रंग की हिरो मोटर सायकल को बैंक के सामने खड़ी करके सिटी कलेक्शन कपड़ा दुकान अंदर गया था कपड़ा खरीददारी कर करीब 09/00 बजे दुकान से बाहर निकल कर देखा तो जिस स्थान में अपनी मोटर सायकल को खड़ा किया था, वहां नहीं था। आसपास एवं परिचित लोगों से पूछताछ करने पर मोटर सायकल का पता नहीं चला। अमित जैन के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 553/18 धारा 379 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

3 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

4 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

5 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ :  पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

7 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

8 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

9 ) रायगढ़ : बाजार गए युवक का हुवा मोबाईल चोरी

रायगढ़ :  पूंजीपथरा थाना अन्तर्गत अंजनी स्टील उज्जलपुर गेरवानी के पास रहने वाला संजय कुमार पिता नित्यानंद उम्र 36 वर्ष वर्तमान में गौशाला चौक क्र.रु अस्पताल बाजू में रहता है। संजय प्रात: 9/15 बजे के करीब इतवारी बाजार सामान खरीदने गया था इसी दौरान किसी ने इसकी 1द्ब1श-13 मोबाईल फोन को चोरी कर लिया, इस संबंध में संजय कुमार द्वारा आवेदन पत्र थाना कोतवाली में दिये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 547/18 धारा 379 ता.?हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

10 ) रायगढ़ : गाड़ी फाइनेंस करने के नाम पर धोखाधड़ी,मामला दर्ज

रायगढ़ : अशोक ऐरन पिता छेदीलाल अग्रवाल उम्र 49 वर्ष लक्ष्मी फायनेंस स्टेशन रोड खरसिया जिला रायगढ द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र जिसमें लक्ष्मी आटो एजेंसी के मालिक एवं संचालक संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा छल पूर्वक कुटरचित दस्तावेज के जरिये धोखाधडी कर रकम हडपने बावत् लेख है कि शिकायत जांच पर चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा आवेदक

अशोक ऐरन, श्याम लाल यादव साकिन कुनकुनी से पुछताछ कथन लेकर सेंट्रेल बैंक आफ इंडिया शाखा खरसिया एवं जिला परिवहन अधिकारी रायगढ से जानकारी प्राप्त कर किया गया जांच पर पाया गया कि आवेदन अशोक ऐरन जो लक्ष्मी फायनेंस का संचालक है विभिन्न आटो कंपनियों (डिलर्स) के द्वारा बिक्री किए गये वाहनों का रजिस्ट्रेशन कागजात बंधक रखकर वाहनों का फायनेंस करने का करोबार करता है एंव विभिन्न आटो डिलर्स के साथ अनुबंध के तहत आटो डिलर्स के द्वारा दुपहिया वाहनों की बिक्री किये जाने पर आवेदक के द्वारा बिक्री शुदा वाहन के कागजात बंधक रखकर संबंधित डिलर्स को फायनेंस की राशि नगद या चेक के माध्यम से भुगतान किये जाने अनुबंध किया है।

इसी अनुबंध के तहत लक्ष्मी आटो एजेंसी के संचालक संजय कुमार अग्रवाल निवासी खरसिया के द्वारा एक दुपहिया वाहन कप्लेटिना 100 श्वस् को श्याम लाल यादव पिता भगउ राम यादव साकिन कुनकुनी तहसील खरसिया के पास नगद में बिक्री कर छल पूर्वक फर्जी फायनेंस कागजात तैयार कर वाहन के रजिस्ट्रेशन डिटेल में कुट रचना कर लक्ष्मी फायनेंस का नाम दर्ज कर आवेदक से चेक के जरिये 28 फरवरी को रूपये 37000 छलपूर्वक प्राप्त कर लिया गया एवं फायनेंस की राशि वापस न कर अपने उपयोग में लेकर अनुचित लाभ प्राप्त किया। आवेदन पत्र पर से आरोपी लक्ष्मी आटो एजेंसी के मालिक *संजय कुमार अग्रवाल* के विरूद्ध धारा 420, 406 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

11 ) कोरबा : ऑयल टर्मिनल के टैंकर से करते थे पेट्रोल चोरी

कोरबा : गोपालपुर स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल से निकलने वाले लोड टैंकर से पेट्रोल.डीजल की चोरी होती है। इसमें टैंकर चालक भी शामिल रहते हैं। इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को मिली। जिसके बाद क्राइम ब्रांच व दर्री पुलिस की टीम जांच.पड़ताल में जुटी थी। इस बीच मंगलवार को पुलिस ने दर्री क्षेत्र में सडक़ किनारे टैंकर खड़ी करके पेट्रोल निकालते हुए जमनीपाली बस्ती निवासी मुकुंद सिंह ;32द्धए लाटा निवासी कमलेश गर्ग ;30द्ध व पुर्नवास गोपालपुर निवासी विक्की कुमार भारिया ;19द्ध को पकड़ा। उनके पास से 5 जेरिकन में भरकर रखे गए 100 लीटर पेट्रोल को जब्त किया गया।

12 ) कोरबा : फर्जी आईडी बनाकर युवती से छेड़छाड़ ,युवक गिरफ्तार

कोरबा : बिलासपुर में रहने वाला युवक विरेंद्र देवांगन फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर सक्रिय था। उसने शहर की एक युवती से फ्रेंडशिप की फिर उसे अश्लील मैसेज भेजते हुए छेडऩे लगा। युवती ने रामपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल के जरिए फेक आईडी से चेटिंग करने वाले विरेंद्र देवांगन की जानकारी हासिल की गई। प्रशिक्षु डीएसपी शेरबहादुर सिंह के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बिलासपुर भेजी गई। जहां पतासाजी करते हुए आरोपी विरेंद्र देवांगन को गिरफ्तार कर लिया गया।

13 ) रायपुर : चाकू लेकर आतंक फैलाते तीन गिरफ्तार

रायपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है।बताया जाता है कि आजाद चौक पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली की शीतला हनुमान मंदिर के सामने एक युवक शराब के नशे में चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी किशन अग्रवाल पिता राधेश्याम 22 वर्ष निवासी आजाद चौक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इसके पास से चाकू बरामद किया है। इसी तरह गोलबाजार पुलिस ने कल रात नयापारा दुर्गामंदिर के पास चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए आरोपी नासीर अहमद पिता शेख सिराजुद्दीन 29 वर्ष निवासी नयापारा को गिरफ्तार किया है। वहीं टिकरापारा पुलिस ने बोरियाखुर्द के पास चाकू लेकर घुमते हुए आरोपी सुनील निषाद पिता दिनेश 30 वर्ष निवासी दावड़ा कालोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

14 ) रायपुर : मामूली बात पर युवक से मारपीट

रायपुर : अंबेडकर चौक गुढिय़ारी में मामूली बात पर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनेश भारती पिता रामअवध 28 वर्ष दुर्गा चौक बड़ा अशोक नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी अंबेडकर चौक के तरफ घुमने निकला था तभी आरोपी हरीशचंद्र प्रार्थी के पास आया और बीच बचाव करने की बात को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।

15 ) रायगढ़ : पुलिस ने 6 ढा़बो पर की छापेमार कार्यवाही

रायगढ़ :  पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शहर के छै ढा़बों पर छापा मारा है जिसमें लंबे समय से ढाबो की आड में किये जा रहें अवैध कारोबार के साथ ग्राहकों को हाईजैनिक युक्त खाना सप्लाई करने के मामले की जांच की जा रही हैं इन ढा़बो के खाद्य पदार्थो की सेपंलिग कर उसे जांच के लिये भेजा गया हैं इन ढा़बों के मालिक अपराधिक गतिविधियों में संलग्न हैं पुलिस को मिली प्रारंभिक सूचना में ढा़बो का संचालन कबाड़ किंग मुन्ना चुन्ना व कल्लन व्दारा किया जा रहा हैं

इन ढा़बो में और भी अवैध कार्य किये जाने की सूचना हैं जिस पर पुलिस व्दारा नजर रखी जा रही हैं इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद पुलिस टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर शहर के किनारे संचालित हो रहे इन ढाबो में छापा मारा ओर हाईजैनिक खाने की शिकायत की जांच का निर्णय लिया इसके अलावा ढाबो की आड में अन्य कारोबार पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। उनका कहना है कि लगभग 6 ढाबो में से खाने के सैंपल लिए गए है और उन्हें जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम ने लेबोट्ररी भेजा है। मामले में ढाबों के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है ।

16 ) कांकेर : पखांजुर के गांव से 5 किलो का आईईडी बरामद

कांकेर : जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के भोरघाट गांव में बुधवार को सुबह पुलिस ने 5 किलो का आईईडी बम बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि ये आईईडी नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया होगा। बरामदगी के तत्काल बाद इसको डिफ्यूज कर दिया गया।
कैसे पता चला
बुधवार की सुबह जवानों की टीम पखांजूर इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान जवानों की टीम भोरघाट गांव पहुंची। भोरघाट में जवानों ने 5 किलो वजनी एक आईईडी बम बरामद किया, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया।
बीते दिनों दंतेवाड़ा के चोलनार इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से 7 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के पहले भी अगर इलाके की सर्चिंग कर ली गई होती तो आज हमारे 7 जवान सुरक्षित होते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button