राजभवन में खास मुलाकात: छोटे कलाकारों ने राज्यपाल को दी अनोखी उपहार

रायपुर। राजभवन में आज एक अनूठा नजारा देखने को मिला जब रायपुर के कोपलवाणी विशेष स्कूल के बच्चे राज्यपाल रमेन डेका से मिले। मूक-बधिर बालक गौकरण पाटिल ने राज्यपाल को अपनी कला का एक अनमोल तोहफा दिया — उनकी पोट्रेट, जो उन्होंने अपने पैरों से बनाया था। गौकरण के हाथ नहीं हैं, और वह सुनने-समझने में भी असमर्थ है, फिर भी उसने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रेरित किया।
राज्यपाल रमेन डेका ने बच्चों की इस अद्भुत कला को सराहा और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की संचालिका पद्मा शर्मा ने बताया कि बच्चों को चित्रकला की वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों की बनाई गई पेंटिंग्स का उपयोग सरकारी कार्यक्रमों में किया जाए, जिससे उनकी आय भी हो सके।
इस अवसर पर, शर्मा ने राज्यपाल से बधिर सप्ताह (23 से 30 सितम्बर 2025) के दौरान बधिर बच्चों से मिलने का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताया और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। मुलाकात में स्कूल के शिक्षक और संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।