कोलकाता : बंगाल में पीएम मोदी, शेख हसीना व ममता कल करेंगी बांग्लादेश भवन का उद्घाटन

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। उसी दिन मोदी विश्र्व भारती विश्र्वविद्यालय, शांतिनिकेतन में दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वहां तैयार हुए बांग्लादेश भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।विश्र्व भारती के दीक्षांत समारोह के बाद बांग्लादेश भवन का आनुष्ठानिक उद्घाटन होगा। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी विश्र्वभारती के कुलाधिपति के रूप में पहली बार इस विश्र्वविद्यालय की यात्रा पर आ रहे हैं। विश्र्वभारती का आखिरी वार्षिक दीक्षांत समारोह 2013 में हुआ था। शुक्रवार को प्रस्तावित दीक्षान्त समारोह सुबह से शुरू हो जाएगा। इसमें करीब 10 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्र्व भारती सूत्रों के अनुसार इस समारोह में देशिकोत्तम उपाधियां नहीं दी जाएंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को विश्र्व भारती की तरफ से दी जाने वाली स्मारक-सामग्री में कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की लंदन से 1912 में प्रकाशित काव्यपुस्तक ‘गीतांजलि’ की प्रथम संस्करण प्रति भी शामिल है। दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी।प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं शेख हसीना कोलकाता आएंगी। इसके बाद शनिवार को उन्हें कवि नजरुल विश्वविद्यालय की ओर से डीलिट की उपाधि दी जाएगी।