छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
सुकमा: नक्सलियों का शव लेकर लौट रहे जवानों पर हुआ हमला 1 जवान घायल

सुकमा, (Fourth Eye News) जिले के चिंतागुफा इलाके के तोंडामरका के जंगलों में डीआरजी के जवानों के साथ पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आज सुबह एक नक्सली मारा गया था, मारे गए नक्सली का शव लेकर जवान वापस कैंप लौट रहे थे, इसी दौरान कड़सपाल के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया, पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में एक जवान मड़कम पोदिया घायल हो गया है। घायल जवान मड़कम पोदिया को बेहतर उपचार के लिएं हेलीकॉप्टर से एयरलिफट कर रायपुर भेज दिया गया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि घायल जवान मड़कम पोदिया को बेहतर उपचार के लिएं हेलीकॉप्टर से एयरलिफट कर रायपुर भेज दिया गया है। जवान की हालत सामान्य है।