सुकमा/दंतेवाड़ा : सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट एक इंस्पेक्टर जख्मी

सुकमा/दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा में नक्सलियों का उत्पात फिलहाल थमता नजर नहीं आ जरा है। आये दिन सुकमा में नक्सली किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे नक्सलियों ने रोड निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की कोशिश की, इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं। घायल इंस्पेक्टर का नाम एएम अयुप्पन है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुकमा के कोंडासावली में चल रहे रोड निर्माण की सुरक्षा में जवान लगे हुए थेज्इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुस लगाकर जवानों को फंसाने की कोशिश की। वहीं एक आईईडी ब्लास्ट भी किया। इस ब्लास्ट में एक इंस्पेक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इंस्पेक्टर सीआरपीएफ के 231वीं बटालियन में पदस्थ है। इधर घटना की सूचना पर मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट भी पहुंचे हैं।
ब्लास्ट के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला तथा दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक गोलीबारी भी हुई, जिसके बाद नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना में इधर घायल जवान को दंतेवाड़ा भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बना हुई है।