
ava Raipur kisan Andolan: देखिये वो जगह, जहां 68 दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान, ।4thEyeNews। रायपुर, आज नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में किसानों के धरने का 68वां दिन था. किसान लगातार अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वे धरना देते रहेंगे.
आज यानि 11 मार्च 2022 को किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य सचिव को देने का फैसला किया था. इसको लेकर प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद किसानों ने इंद्रावती भवन के लिए कूच किया.